गाजीपुर पुलिस ने भगोड़ा अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया है। पुलिस द्वारा 29 वांटेड अपराधियों की सूची भी जारी किया गया है। इस सूची में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने मुख्तार की पत्नी पर 50 हजार का इनाम घोषित करते हुए पकड़ने के लिए दो टीमें भी गठित की हैं। अफशां अंसारी के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी डॉ ईरज राजा ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत जिले के 29 भगोड़े अपराधियों की सूची बनाई गईं हैं। जिसमें अफशां अंसारी का भी नाम शामिल है। दो टीमें अफशां अंसारी की गिरफ्तारी के लिए गठित की गईं है। पहली टीम में दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल शामिल हैं। दूसरी स्पेशल ऑपरेशन टीम में सर्विलांस और स्वाट यूनिट के ऑफिसर शामिल किए गए हैं। दोनों टीमों की मॉनिटरिंग सीओ रैंक के अधिकारी करेंगे।
पकड़े जाने पर सिर्फ भगोड़े अपराधियों पर ही नहीं बल्कि इनको शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। इनकी मदद कौन – कौन लोग कर रहे सभी का पता लगाया जा रहा हैं। अफशां अंसारी के खिलाफ 2019 से 2023 के बीच 9 मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज हुए हैं। उसके खिलाफ धोखाधड़ी, अवैध कारोबार, डराने धमकाने समेत आईएस –191 गैंग के सरगना रहे मुख्तार अंसारी के मदद करने का आरोप है। अफशां अंसारी पर गैंग को आर्थिक मदद पहुंचाने का भी आरोप हैं। वर्ष 2020 में अफशां अंसारी पर गैंगस्टर भी लग चुका है, जिसके तहत कुर्की की कार्रवाई भी हुई थी। अफशां अंसारी पर धारा 120बी, 420, 423, 465,467, धारा 2,3 (1) यूपी गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका हैं। मुख्तार अंसारी की मौत के वक्त भी अफशां अंसारी सामने नहीं आई थीं।
टिप्पणियाँ