नई दिल्ली, (हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सरकार के समय सरकारी स्कूलों में हुए निर्माण कार्यों की विजिलेंस जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज पालम विधानसभा क्षेत्र दौरे के दौरान सरकारी स्कूलों की छतों से बारिश के समय कक्षों में पानी टपकने सहित कई शिकायत मिली। इसके बाद विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने बारिश के समय स्कूल की छत से कक्षाओं में पानी टपकने की शिकायत की। प्रधानाचार्य ने बताया कि बारिश के समय छात्रा कक्षाओं में पानी भरने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि दो साल पहले बनी स्कूल की छत बारिश के समय पानी टपकना गंभीर मामला है। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कई खामियां देखने को मिली। इसलिए पिछली सरकार के समय स्कूलों में हुए निर्माण की विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं।
लोक निर्माण विभाग के मंत्री आज स्थानीय विधायक कुलदीप सोलंकी के साथ पालम विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के दौरान विधायक ने मंत्री को यहां की कई समस्याओं के बारे में बताया। इसके बाद मंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र की तरह पालम विधानसभा क्षेत्रों में भी सभी नालियां बंद हैं और सड़कों पर अतिक्रमण किया गया है।
टिप्पणियाँ