गुरुग्राम: स्थानीय पुलिस द्वारा पूरे भारत में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में काबू किए गए 13 आरोपियों से 8369 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने खुलासा किया है। ये शिकायतें देशभर के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं। सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दिवान ने बुधवार को जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में दर्ज 18 केसों में से 6 केस गुरुग्राम के दो पुलिस थानों में दर्ज हैं।
गुरुग्राम के साइबर अपराध पुलिस थानों की टीमों द्वारा 13 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें आरोपी अतुल कुमार निवासी दानिश नगर जिला भोपाल (मध्य प्रदेश), रोहित व मुकीम उर्फ मोनू चौधरी के अलावा यतिन कुमार पाठक, राहुल, मुनेश, आदित्य चतुर्वेदी व अविनाश शर्मा पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने काबू किया।
आरोपी रामप्रकाश निवासी चरोरा जिला बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश), आरोपी मुजम्मिल निवासी नसरुल्लापुर जिला सहारनपुर (उत्तर-प्रदेश) तथा नीलोफर, अभिषेक कुमार मिश्रा व हर्षित शुक्ला को पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण गुरुग्राम की टीमों ने गिरफ्तार किया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद किए 10 मोबाइल फोन व 6 सिम कार्ड का इंडियन साईबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच/डाटा का अवलोकन कराया गया। इस दौरान पता चला कि आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 80 करोड़ 12 लाख रुपयों की ठगी करने की 8369 शिकायतें और 327 केस दर्ज हैं। इन केसों में से 18 केस हरियाणा में दर्ज हैं। गुरुग्राम के थाना साइबर अपराध पूर्व में 3 केस व थाना साइबर अपराध दक्षिण में 3 केस दर्ज हैं।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में यह सामने आया कि आरोपी लोन फ्रॉड, शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, डेबिट कार्ड बनवाने के नाम पर, व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल से ब्लैकमेल करके व गूगल से फर्जी कस्टमर केयर के नंबर के माध्यम से धोखाधडी की वारदातों को अंजाम देकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 10 मोबाईल फोन व 6 सिम कार्ड बरामद किए गए थे। मोबाइल फोन जांच से कराने उपरान्त जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा किया है।
टिप्पणियाँ