गाजियाबाद, 19 मार्च (हि.स.)। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार की देर रात लोनी पुश्ते पर मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो अपराधी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यह तीनों अपराधी दिल्ली में एनसीआर में सक्रिय थे तथा लूट, डकैती चैन लूट जैसी घटनाओं में संलिप्त रहे हैं।
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि घायल आरोपियों में कासिम विहार निवासी आफताब,खुशहाल पार्क निवासी राशिद है जबकि तीसरा आरोपी अमीर है। जो राजधानी एनक्लेव राम पार्क का निवासी है। उन्होंने बताया कि ट्रोनिका सिटी पुलिस रात्रि में ठोकर नम्बर 8 पुस्ता रोड के पास चैकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो यह रुके नहीं बल्कि तेजी से मोटरसाइकिल को आगे बढ़ते हुए भागने लगे लेकिन हड़बड़ाहट में उनकी मोटरसाइकिल कुछ ही दूरी पर जाकर फिसल गई और यह तीनों गिर गए।
इसी दौरान दो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें आफताब व राशिद घायल हो गए जबकि तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने दौड़कर गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से लूटे हुए 06 मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक एवं 02 अदद अवैध तमंचे 315 बोर जिंदा ब खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
तीनों ही शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन पर लूट,चोरी डकैती आदि के अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
टिप्पणियाँ