‘औरंगजेब एक आक्रान्ता था, है और रहेगा। वो कभी भी भारत का नायक नहीं बन सकता’, ये बात भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने नागपुर में कट्टरपंथियों के द्वारा की गई हिंसा को लेकर कही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब को अपना हीरो बनाना चाह रहे हैं, लेकिन उनके ये मंसूबे सफल नहीं होंगे।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि ये बहुत ही दुखद और गंभीर मामला है। कुछ लोग देश में औरंगजेब को ही अपना नायक बनाना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों की राजनीति हाशिए पर है। अब वो लोग औरंगजेब को अपने नायक के तौर पर पेश कर अपना वजूद तलाश रहे हैं। लेकिन, मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ये अब संभव नहीं है। इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने तुरंत कदम उठाए हैं।
#WATCH | Delhi | On Nagpur violence, BJP MP Praveen Khandelwal says, "Some people want to make Aurangzeb their hero, but they will fail… Maharashtra government took suo moto cognizance and strict action will be taken aganist those who are a threat to security and unity…." pic.twitter.com/tp6sFa5ErG
— ANI (@ANI) March 18, 2025
उन्होंने कहा कि नागपुर में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार हर तत्व के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश की एकता और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
साजिश के तहत की गई हिंसा
वहीं नागपुर हिंसा पर भाजपा सांसद अनूप धोत्रे ने कहा कि यह घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। उन्हें मुसलमानों की नहीं, बल्कि राजनीति की चिंता है। अपने निजी हितों को साधने के लिए कुछ राजनेताओं ने इसे अंजाम दिलवाया है। लेकिन, चिंता की बात नहीं है, हमारे सीएम देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री अमित शाह जानते हैं कि ऐसी स्थितियों से कैसे निपटना है। राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी घटनाएं आजादी से पहले और बाद में भी होती रही हैं। एक आम मुसलमान व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होता।
#WATCH | Delhi: On Nagpur violence, BJP MP Anup Dhotre says, "… This incident is a planned incident… Politically motivated people who are not concerned about Muslim's welfare have done this for their personal interests… But our CM Devendra Fadnavis and HM Amit Shah know how… pic.twitter.com/4jOCBm3Ldt
— ANI (@ANI) March 18, 2025
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि नागपुर के महल इलाके में अफवाह के बाद पथराव और आगजनी की घटना हुई। पुलिस पर भी हमला किया गया। बताया जा रहा है कि अफवाह के बाद दो गुट आमने-सामने आ गए थे और उसके बाद हालात तनावपूर्ण हुए। आग लगाए गए वाहनों में धमाकों की भी आवाज सुनी गई। इसके बाद यह हिंसा पूरे नागपुर में फैल गई। दावा किया जाता है कि इस हिंसा की साजिश पहले से ही रची गई थी। शाम के करीब साढ़े सात बजे चिटनिस पार्क इलाके में झड़प हुई। कट्टरपंथियों ने पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी की। इसमें 6 लोग और तीन पुलिस अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए। इसके बाद कट्टरपंथियों की यह भीड़ कोतवाली और गणेशपेठ पहुंच गई। करीब 1000 से अधिक कट्टरपंथियों ने बड़े पैमाने पर पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: नागपुर हिंसा: औरंगजेब की कब्र पर उसे पराजित करने वाले संताजी, धनाजी का स्मारक बनाने की VHP ने की मांग
नागपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कट्टरपंथियों के द्वारा की जा रही हिंसा रात के 8 से साढ़े 8 बजे के दौरान सबसे अधिक चरम पर थी। दंगाइयों ने हंसपुरी इलाके में दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की। दंगाइयों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी। इसी तरह के हालात महल इलाके में भी रहे। यहीं नहीं दंगाइयों ने लोगों के घरों और अस्पतालों तक को नहीं छोड़ा। कई गाड़िया धू-धू कर जलती नजर आईं।
शहर के अधिकतर हिस्सों में लगा कर्फ्यू
इस बीच हालात को देखते पुलिस प्रशासन ने कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांतिनगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरानगर और कपिलनगर समेत कई अन्य पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
टिप्पणियाँ