नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम , 12 मार्च (हि.स.)। केरल के वरिष्ठ भाजपा नेता पीसी जॉर्ज ने मंगलवार को राज्य में बड़े पैमाने पर लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद के बारे में एक बार फिर बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि पिछले साल पूरे केरल से चार हजार से अधिक लड़कियां गायब हुई हैं, जिनमें से ज्यादातर ‘लव जिहाद’ का शिकार हुई हैं। अकेले कोट्टायम जिले के मीनाचिल तालुका से ही चार सौ से अधिक लड़कियां गायब हुई हैं।
सात बार विधायक रहे केरल के सम्मानित नेता पीसी जॉर्ज ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में यह भी दावा किया कि उनका राज्य केरल इस्लामिक स्टेट(आईएसआईएस) के लिए भर्ती का केंद्र बन गया है। पिछले साल केरल से चार हजार से अधिक लड़कियाँ गायब हुई हैं। खास बात है कि सभी मुस्लिम युवाओं के साथ भागी हैं। इस बात के भी मजबूत प्रमाण हैं कि वे सीरिया, जॉर्डन और अफगानिस्तान में ‘सेक्स स्लेव’ बनकर रह गई हैं।
लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद के खिलाफ मुहिम
केरल में लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर चर्चा करने के लिए बिशप जोसेफ कल्लारंगट्टू के द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्यों में से पीसी जार्ज भी एक थे। केरल कांग्रेस से सात बार विधायक रहे पीसी जार्ज इन दिनों लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं। वे दावा करते हैं कि उनके पास अपनी बातों को प्रमाणित करने के लिए पुख्ता सुबूत हैं। पीसी जार्ज के बयानों पर कम्युनिष्ट खेमें के साथ मुस्लिम लीग और पीएफआई उन पर हमलावर होती है और उनके खिलाफ मामले दर्ज कराए जाते हैं।
एजेंटों को राजनीतिक संरक्षण
वहीं पीसी जॉर्ज का कहना है कि लड़कियों को अपने साथ भगाने वाले एजेंटों को राज्य से राजनीतिक और आधिकारिक समर्थन मिल रहा है। बिशप कल्लारंगट्टू इन्हीं विषयों को लेकर स्वयं इस्लामिक कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। बिशप राज्य में ईसाई परिवारों को लव जिहाद और नार्कोटिक्स जिहाद के बारे में जागरूक कर रहे हैं।
विजयन सरकार ने दावों को नकारा
दूसरी पिनरई विजयन के नेतृत्व वाली माकपा सरकार इन सारे दावों को नकार रही है। वह लव जिहाद और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ खुलकर सामने आने के बिशप कल्लारंगट्टू और पीसी जार्ज के खिलाफ मामले दर्ज करा रही है। विजयन सरकार का कहना है कि ये लोग केरल में विभिन्न समुदायों के बीच दरार और धार्मिक नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। जार्ज के खिलाफ भी ‘घृणास्पद भाषण’के आरोपों के तहत कई मामले दर्ज किए हैं।
जॉर्ज ने फिर दावा किया
मंगलवार को जॉर्ज ने एक बार फिर दावा किया था कि मीनाचिल (कोट्टायम) से 400 से ज्यादा लड़कियां गायब हैं और ये सभी लव जिहाद का शिकार हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में जार्ज ने कहा कि आधिकारिक चैनलों के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा और जानकारी के आधार पर ही वे यह खुलासा कर रहे हैं। केरल में विपक्ष के वास्तविक नेता माने जाने वाले जॉर्ज ने अनुरोध किया है कि उनसे उन लड़कियों का ब्योरा न मांगें जो जिहादियों के साथ भाग गईं और इस्लामिक देशों में ‘सेक्स स्लेव’बन गईं। समय आने पर वे सारे तथ्य उचित एजेंसी अथवा न्यायालय के सामने प्रस्तुत कर देंगे।
टिप्पणियाँ