खालिस्तानी चरमपंथी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। वे लगातार भारत के खिलाफ साजिशें रच रहे हैं। कनाडा, ब्रिटेन या हो अमेरिका, हर जगह खालिस्तानी आतंकी भारतीय समुदाय के लोगों, भारतीय अधिकारियों और नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसी ही एक घटना ब्रिटेन से आई है, जहां लंदन दौरे के दौरान भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर पर खालिस्तानियों ने हमला करने की कोशिश की।
हालांकि, इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर भारत या ब्रिटेन की ओर से कोई बयान तो जारी नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विदेश मंत्री आयरलैंड के दौरे के बाद ब्रिटेन पहुंचे थे। वहां लंदन में वो एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनपर खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने हमले की कोशिश की। खास बात ये है कि ये सब ब्रिटिश पुलिस की मौजूदगी में हुआ।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर लंदन स्थित चैटम हाउस थिंक टैंक के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद वापस लौट रहे थे, उसी दौरान कुछ खालिस्तानी तत्व उनकी कार के सामने आ जाते हैं और वो लंदन की पुलिस के अधिकारियों के सामने ही कार में लगे भारतीय तिरंगे को नुकसान पहुंचाता है। हैरानी की बात ये है कि ये सब पुलिस अधिकारियों के रहते होता है और उसे कुछ नहीं किया जाता है।
इससे ब्रिटिश सरकार के सुरक्षा वाले दावों पर भी कई सारे सवाल खड़े होते हैं। बहरहाल अपनी इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी से मुलाकात की। इस मौके पर दोनों ही नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बात हुई। इस दौरान वैश्विक परिदृश्य रूस-यूक्रेन युद्ध, मुक्त व्यापार समझौते समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई।
टिप्पणियाँ