जिन्ना का देश भारत के विरुद्ध परोक्ष युद्ध छेड़े ही हुए है, अब रोहिंग्याओं के माध्यम से अपनी साजिश को अंजमा देने की कोशिश में है। इसके लिए पाकिस्तान ने बरास्ते बांग्लादेश प्रयास शुरू भी कर दिया है। कहने की जरूरत नहीं कि बांग्लादेश की मजहबी उन्मादियों के इशारों पर चल रही यूनुस सरकार को मजहब के नाम पर जिन्ना का देश नजदीक ला चुका है। कहते हैं, आईएसआई अब राजधानी ढाका से अपने मंसूबों को अंजाम देने के प्रयास में है।
अभी हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान को आतंकवाद का वैश्विक केंद्र बताया था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान 20 से अधिक संयुक्त राष्ट्र की सूची में दर्ज आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करता है। हरीश ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान जैशे-मोहम्मद (जेईएम) और हरकत उल मुजाहिदीन (एचयूएम) जैसे आतंकी समूहों के माध्यम से भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देता है।
अब एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अब रोहिंग्या मुसलमानों की घुसपैठ करवाकर भारत में जिहादी हरकतें करवाएगी। बताया गया है कि गरीबी झेल रहे रोहिंग्याओं के पैसे के लालच में उसके जाल में फंसने के पूरे आसार हैं। रोहिंग्याओं को आईएसआई जैसी साजिशी एजेंसी अपने हस्तक बनाने के लिए पैसे का लालच देकर ऐसे काम करवाना चाहती है। सब जानते हैं कि रोहिंग्या मुसलमान जिस देश में भी हैं वहां अपराधों और संगीन हरकतों को अंजाम देते हैं। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने तो खुलेआम इस ओर संकेत करते हुए अपने देश से उनकी वापसी कराने से चीन से अनुरोध किया था।
जिन्ना का देश भारत के विरुद्ध परोक्ष युद्ध छेड़े ही हुए है, अब रोहिंग्याओं के माध्यम से अपनी साजिश को अंजमा देने की कोशिश में है। इसके लिए पाकिस्तान ने बरास्ते बांग्लादेश प्रयास शुरू भी कर दिया है। कहने की जरूरत नहीं कि बांग्लादेश की मजहबी उन्मादियों के इशारों पर चल रही यूनुस सरकार को मजहब के नाम पर जिन्ना का देश नजदीक ला चुका है। कहते हैं, आईएसआई अब राजधानी ढाका से अपने मंसूबों को अंजाम देने के प्रयास में है।
रिपोर्ट बताती है कि बांग्लादेश में बसे रोहिंग्याओं को इस्तेमाल करके पाकिस्तान ने भारत में बड़े पैमाने पर आतंकी गतिविधियां चलाने का खाका भी तैयार कर लिया है। एक बड़े मीडिया संस्थान की विश्वस्त सूत्रों के हवाले से तैयार की गई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि पाकिस्तान बांग्लादेश में सिरदर्द बन चुके रोहिंग्याओं को हथियारों की ट्रेनिंग देकर, उनकी भारत में घुसपैठ कराएगा। बांग्लादेशी मजहबी उन्मादी गुट इसमें उसकी सहायता करने को तैयार हैं। उनकी नजर भारत की पूर्वी सीमाओं पर है।
आगे बताया गया है कि इस साजिश को अमल में लाने की कमान संभाल चुकी आईएसआई इसे आखिरी रूप देने में जुटी है। रोहिग्यांओं के हाथों में हथियार थमाए जाएंगे। उन्हें भारत में घुसाया जाएगा। यहां वे उसकी बताई घटनाओं को अंजाम देंगे। रिपोर्ट बताती है कि कहा गया है कि भारत के मिजोरम और त्रिपुरा राज्यों की सरहदों के पास के बांग्लादेशी इलाकों में प्रशिक्षण केन्द्र बनाकर रोहिंग्याओं और अल कायदा को आतंक फैलाने के गुर सिखाए जा सकते हैं।
बांग्लादेश की वर्तमान मोहम्मद यूनुस सरकार बांग्लादेश की जेलो में बंद कितने ही खूंखार आतंकवादियों को रिहा कर चुकी है। ऐसे सैकड़ों उन्मादियों के तार वहां के अल कायदा सरगनाओं से जुड़े हैं। पूर्ववर्ती हसीना सरकार ने ऐसे उन्मादियों को काबू किया हुआ था, जो भारत से नफरत करते हैं और पाकिस्तान के गुण गाते हैं। गुप्तचर सूत्रों का कहना है कि जिन्ना का देश कॉक्स बाजार आदि इलाकों के रोहिंग्या शिविरों से उग्र मुस्लिमों को थोक के भाव अपनी इस ताजा भारत विरोधी हरकत में झोंक सकता है।
बांग्लादेश में ये रोहिंग्या 2017 में म्यांमार से पलायन करके आए थे और तबसे वहीं जमे रहकर उस देश को बर्बाद कर रहे हैं। इनकी संख्या 9 लाख के आसपास बताई जाती है। ये नशे की तस्करी, लूटपाट, चोरी, डकैती और उन्मादी घटनाओं को अंजाम देते हैं।
टिप्पणियाँ