दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद से रेखा गुप्ता एक्शन में हैं। उन्होंने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने और कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश करने के फैसले के बाद अब आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान नियुक्त किए गए पर्सनल स्टाफ की नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
सेवा विभाग ने जारी किया नोटिस
पर्सनल स्टाफ की सेवा को समाप्त करने को लेकर दिल्ली सरकार के सेवा विभाग की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इसमें सभी को टर्मिनस स्टाफ को नोटिस जारी किया गया है। सरकार के द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, जिन कर्मचारियों को विभिन्न विभागों में मंत्रियों की सेवा में नियुक्त किया गया था, उन्हें तत्काल प्रभाव से अपने मूल विभाग में रिपोर्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, दानिक्स/डीएसएस/स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी पहले की ही तरह अपने-अपने विभागों में नियमित रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि 20 फरवरी 2025 को राष्ट्रपति ने गजट नोटिफिकेशन के जरिए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति की। इसके बाद से ही पिछली सरकार के दौरान मंत्रियों और मुख्यमंत्री के पर्सनल स्टाफ की नियुक्तियों को खत्म मान लिया गया था।
इसे भी पढ़ें: राष्ट्रीय हित सबसे पहले, जी-20 की बैठक में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर
क्या होते हैं कि पर्सनल स्टाफ
पर्सनल स्टाफ या नॉन ऑफिशियल स्टाफ उन कर्मचारियों को कहा जाता है, जिन्हें किसी भी सरकारी विभाग में स्थायी नियुक्ति नहीं मिलती है। ये लोग परमानेंट सिविल सर्वेंट नहीं होते हैं, इन्हें कोई सरकारी पद भी नहीं माना जाता है।
टिप्पणियाँ