भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, जिस कारण से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, अब वह एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में वापस लौटते दिख रहे हैं। इसका एक नजारा ओडिशा के कटक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच के दौरान देखने को मिला जब उन्होंने अपना 32वां वनडे शतक जड़ा।
उन्होंने 90 गेंदों में कुल 119 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट के अंतर से मात दी। इसी के साथ भारत ने एक मैच रहते ही ये सीरीज अपने नाम कर ली। शर्मा ने ये दमदार पारी चैम्पियंस ट्राफी से कुछ समय पहले ही खेली है, जिससे इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। अपनी इस पारी में रोहित शर्मा ने एक साथ कई रिकॉर्ड भी बना डाले। अपनी इस पारी में रोहित ने बेस्टइंडीज के हरफनमौला बल्लेबाज क्रिस गेल के वन डे में 331 छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। अब वन डे में रोहित शर्मा के 332 छक्के हैं। हालांकि, वह अभी भी पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड से पीछे हैं।
उल्लेखनीय है कि वनडे, टेस्ट और टी 20 मिलाकर अब तक रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर में कुल 624 छक्के जड़े हैं।
ठोंका अपना दूसरा सबसे तेज वन डे शतक
इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट कैरियर का दूसरा सबसे तेज वन डे शतक जड़ा। उन्होंने मात्र 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। खास बात ये है कि रोहित का ये शतक इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे तेज शतक है। इस दौरान शुभमन गिल के साथ 37 वर्षीय बल्लेबाज ने भारत और इंग्लैंड के बीच हुए वन मैचों में 136 रनों की सबसे ओपनिंग साझेदारी भी की।
तोड़ दिया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के 30 शतकों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है। इस मामले में अब रोहित शर्मा केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 और विराट कोहली के 50 शतक के रिकॉर्ड से ही पीछे हैं।
टिप्पणियाँ