उत्तराखंड ब्यूरो / देहरादून । डॉलर डकैती मामले में अपनी साख बचा रही देहरादून पुलिस ने इस मामले के मास्टर माइंड हसीन उर्फ अन्ना को हरिद्वार जिले के जलालपुर कस्बे से धर दबोचा।
डीजीपी दीपम सेठ के द्वारा इस मामले में सख्त निर्देश दिए जाने के बाद एसएसपी देहरादून अजेय सिंह ने खुद मोर्चा संभाला हुआ है। इस घटना के पीछे जिन तीन पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें से आई आर बी बटालियन में तैनात अब्दुल रहमान का हसीन से कनेक्शन रहा है दोनों एक ही गांव के रहने वाले है, रहमान ने ही प्रेम नगर थाने में तैनात इकरार और एक अन्य पुलिस कर्मी सालम को अपने साथ मिलाया। जिन चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनके एक अन्य साथी प्रेम मोहन को भी दून पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अभी तक नौ आरोपी जेल भेजे जा चुके है।
डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की है और इनके पिछले रिकार्ड भी खंगाले जा रहे है। एसएसपी अजेय सिंह के मुताबिक़ ये एक बड़ा गिरोह हो सकता है जिसकी पुलिस की इन्वेस्टिगेशन टीम बारीकी से जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।
उधर डीजीपी ने निर्देश दिया है कि निलंबित पुलिस कर्मी जेल में है और उन्हें किसी भी दशा में कोई सुविधा न दी जाए , ये भी निर्देश दिए गए है कि जो भी निलबित पुलिस कर्मी चल रहे है उन्हें वर्दी पहनने की बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाए, उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। दागदार वर्दी को सहन नहीं किया जा सकता।
टिप्पणियाँ