चेन्नई, (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु में हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के दो और आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम कबीर अहमद अलियार और बावा बहरुदीन उर्फ मन्नई बावा है। दोनों पर कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार करने का आरोप है।
एनआईए सूत्रों के अनुसार दोनों ये आतंकी कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित थे और उन्होंने इस्लामी खिलाफत स्थापित करने के लिए युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए गुप्त बैठकें की थीं। वे इस्लामी देशों की सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी के आयोजन में भी शामिल थे, जिसका उद्देश्य हिंसक जिहाद और युद्ध के माध्यम से भारत सरकार को उखाड़ फेंकना था।
एनआईए ने पिछले साल सोशल मीडिया पर भारत विरोधी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में चेन्नई पुलिस द्वारा छह साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद एचयूटी पर कार्रवाई शुरू की थी। एजेंसी ने अगस्त में मामला अपने हाथ में लिया था और तब से अजीज अहमद उर्फ जलील अजीज अहमद और टीएन एचयूटी नेता फैजुल रहमान सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब तक मामले में दस लोगों की गिरफ्तार की जा चुकी है।
नवीनतम गिरफ्तारियां पहले से गिरफ्तार लोगों के इकबालिया बयानों के आधार पर की गईं। एनआईए ने मुस्लिम युवकों की भर्ती करने और एचयूटी की हिंसक जिहादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक प्रमुखों के साथ बैठकें आयोजित करने के आरोप में छह गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल किया है।
एचयूटी एक अंतरराष्ट्रीय अखिल-इस्लामी और कट्टरपंथी संगठन है जिसका उद्देश्य इस्लामी खिलाफत को पुनः स्थापित करना और अपना संविधान लागू करना है।
टिप्पणियाँ