Murder in conversion case: हिंदू नाबालिग पर जबरन धर्म परिवर्तन इस्लाम अपनाने का दबाव डाला, मना करने पर पूरे परिवार ने प्रेम नगर क्षेत्र के जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
देहरादून के एसएसपी अजेय सिंह के अनुसार, थाना पढुवा, जनपद खीरी उ0प्र0 में एक नाबालिग हिन्दू युवती उम्र 17 वर्ष को जिब्राईल पुत्र रज्जव निवासी ग्राम गौरिया, थाना पढुवा, जनपद खीरी, उ0प्र0 हाल पता मौहल्ला मेहूवाला, मदिना मस्जिद के पास, थाना पटेलनगर, देहरादून बहला-फुसला कर अपने साथ देहरादून लेकर आया था।
अभियुक्त द्वारा उक्त नाबालिक युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया गया, नाबालिक युवती द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त जिब्राईल व उसके पिता रज्जव पुत्र मकबूल, भाई जुबैर पुत्र रज्जव तथा शमशाद पुत्र मकबूल निवासी उपरोक्त द्वारा उसे बहाने से कण्डौली प्रेमनगर के जंगल में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को जंगल में ही फेंक दिया था। उपरोक्त सभी अभियुक्तों को उ0प्र0 पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।
इसे भी पढ़ें: Demography Change: देहरादून जिले में अवैध मदरसे चिन्हिंत लेकिन कारवाई शून्य, क्या असम-UP की तरह बंद होंगे अवैध मदरसे ?
सिंह ने बताया कि अभियुक्त जिब्राइल की निशानदेही पर लोअर कंडोली प्रेमनगर के जंगल से युवती के शव को बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष ट्रांजिट रिमांड हेतु पेश किया गया तथा अभियुक्त का ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जनपद खीरी ले जाया गया। मृतक युवती के शव के पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु दून चिकित्सालय देहरादून भिजवाया गया, जहाँ शव को बाद पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इस मामले में जिब्राईल, जुबेर रज्जव, शमशाद को गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ