अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण से $TRUMP नाम से एक मीम सिक्का लॉन्च किया था। अब उन्हीं की तर्ज पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंन ने भी $MELANIA नाम से एक मीम सिक्का लॉन्च किया है। इन दोनों ही सिक्कों ने लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया है। ट्रंप और उनकी पत्नी ने ये क्वाइन क्रिप्टो करेंसी के तौर पर लॉन्च किया।
दोनों ही दंपत्ति की मार्केट वैल्यु लगातार बढ़ती ही जा रही है। दोनों ही की लोकप्रियता का रिकॉर्ड ऐसा है कि ट्रंप और मेलानिया क्वाइन का मार्केट कैप 24,000 फीसदी तक बढ़ा है। इससे दोनों सिक्कों की डाइल्यूटेड वैल्यु बढ़कर 60 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। इसी के साथ नवनिर्वाचित राष्ट्रपति अपनी के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
CoinGecko नाम की एजेंसी ने दावा किया है कि क्रिप्टो मार्केट में डोनाल्ड ट्रंप का मीम क्वाइन दुनिया की 22वीं सबसे महंगी क्रिप्टो करेंसी है, जबकि उनकी पत्नी मेलानिया इस मामले में 94वें नंबर हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये वादा किया है कि आगामी दिनों में वो क्रिप्टो करेंसी के चलन को और अधिक फ्रेंडली बनाएंगे। ट्रंप प्रशासन ने वैसे भी क्रिप्टो उद्योग से जुड़े कई नामों को विभिन्न भूमिकाएं दी हैं।
इसे भी पढ़ें: America: नई अमेरिकी संसद में होंगे चार हिन्दू सांसद, Trump की नीतियों पर कितना डालेंगे असर?
क्या है मीम क्वाइन
ट्रंप और मेलानिया का मीम क्वाइन लॉन्च होने के बाद एक सवाल उठ रहा है कि आखिर ये मीम क्वाइन होते क्या हैं, जिसने ट्रंप और मेलानिया को एक झटके में अमीर बना दिया। दरअसल, मीम क्वाइन जो होता है, वो असल में क्रिप्टो करेंसी या फिर डिजिटर करेंसी होती है, इसे इंटरनेट मीम या फिर ट्रेंड से प्रेरणा लेकर बनाया जाता है। क्रिप्टो करेंसी की ही तरह ये भी बहुत ही अस्थिर होती है। एक तरह से इसे सट्टा का भी नाम दिया जा सकता है।
जिस प्रकार से क्रिप्टो करेंसी में ब्लॉचेन टेक्नोलोजी का इस्तेमाल होता है, उसी प्रकार से इसमें भी ब्लॉकचेन का ही इस्तेमाल होता है।
टिप्पणियाँ