सनातन धर्म की महिमा ही ऐसी है कि जो भी इसे करीब से जानने समझने की कोशिश करता है वो बस इसी का होकर रह जाता है। ऐसी ही एक और घटना मध्यप्रदेश के खंडवा से प्रकाश में आई है, जहां सनातन धर्म की महानता और उससे लगाव के चलते इमरान नाम के मुस्लिम व्यक्ति ने इस्लाम त्यागकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसके साथ ही उन्हें नया नाम मिला ईश्वर।
क्या है पूरा घटनाक्रम
ये पूरा मामला कुछ यूं है कि पेशे से किसान इमरान की काफी दिनों से सनातन धर्म में आस्था थी। वह लंबे वक्त से सनातन धर्म को महत्ता को करीब से समझने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद आया महाकुंभ-2025, जिसमें भारत ही नहीं दुनियाभर से हजारों की संख्या में विदेशी तीर्थयात्री आस्था की डुबकी लगाने आए हैं। सभी खबरों को देखकर इमरान ने घर वापसी करने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इगलास में 50 हिंदू परिवारों ने अपनाया सनातन धर्म
खंडवा के एक प्राचीन मंदिर के संचालक ने बताया कि जिले से करीब 90 किलोमीटर दूर ग्रामीण अंचल के रहने वाले इमरान ने मुझसे मकर संक्रांति के दिन संपर्क किया। उसने मुझसे कहा कि वो सनातन धर्म में आना चाहता है। उसने कहा कि इस वक्त चारों ओर महाकुंभ की चर्चा है मैं उसे करीब से देखना और जानना चाहता हूं। इमरान की इच्छाओं को देखते हुए हमने उसके मन को टटोला और उसे मकर संक्रांति के दिन मां नर्मदा के पवित्र जल में स्नान करवाया और फिर वहां से खंडवा लाए।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी : मौलवी से परेशान होकर मुस्लिम पिता-पुत्र ने अपनाया हिंदू धर्म
इसके बाद खंडवा में वैदिक रीतियों के अंतर्गत इमरान का मुंडन हुआ। फिर विद्वान पंडितों ने उसकी सनातन धर्म में घर वापसी कराई। फिर उसे नया नाम दिया गया ईश्वर। ईश्वर की इच्छा है कि वो एक बार महाकुंभ में स्नान करके खुद को तृप्त करे। अब उसे उम्मीद है कि वो भी महाकुंभ में जा सकेगा। मकर संक्रांति के दिन घर वापसी के बाद से ईश्वर आस्था और भक्ति में लीन हो गया है।
टिप्पणियाँ