हरिद्वार: देर रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक स्मैक तस्कर घायल हो गया, जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस रात भर कांबिग करती रही है।
एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने बताया कि बीती रात्रि हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में नाके पर नियमित चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की। जिनका पुलिस ने पीछा किया और इसी दौरान बाइक में पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायर किया, जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग कर उसके बाइक से गिरा लिया।
एसएसपी ने बताया कि घायल व्यक्ति को दबोच लिया गया, जबकि बाइक चलाने वाला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है। श्री डोभाल ने बताया कि घायल व्यक्ति का नाम नजाकत है जो कि बरेली का रहने वाला है उसके पास से स्मैक बरामद हुई है और असलहा भी जब्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: निकाय चुनाव तय करेंगे बीजेपी कार्यकताओं का भविष्य, चुनाव के तुरंत बाद संगठन के होंगे चुनाव
नजाकत बरेली से स्मैक लेकर हरिद्वार डिलीवरी देने के लिए आ रहा था। ये डिलीवरी किसको दी जानी थीं और कहां से स्मैक की गई इस पर जांच पड़ताल चल रही है, फिलहाल आरोपी का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड : निकाय चुनाव के लिए भाजपा का संकल्प पत्र विकास की “गारंटी” – सीएम धामी
टिप्पणियाँ