खेकड़ा। प्रतिवर्ष दिया जाने वाला नीरा आर्य सम्मान वर्ष 2025 के लिए फिल्म निर्देशक सावन वर्मा को 26 जनवरी 2025 को खेकड़ा स्थित नीरा आर्य स्मारक एवं पुस्तकालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप उन्हें इक्कीस हजार रूपए नगद, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।
सावन वर्मा को यह पुरस्कार हिन्दी फिल्म आर्यपुत्री में नीरा आर्य के जीवन के अनछुए पहलुओं के फिल्मांकन के लिए प्रदान किया जाएगा। खेकड़ा में 26 जनवरी को आर्यपुत्री हिन्दी फिल्म का प्रीमियर शो भी आयोजित किया जाएगा। आर्यपुत्री हिन्दी फिल्म का प्रीमियर शो पूर्णत निशुल्क रहेगा, लेकिन इस दौरान केवल 100 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। दर्शक यदि ज्यादा रहे तो फिल्म का शो रिपीट किया जा सकता है।
टिप्पणियाँ