छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार की सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि अभी भी इलाके में कुछ नक्सलियों की मौजूदगी संभव है, क्योंकि रह-रहकर गोलियां चल रही हैं।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि बीजापुर के मद्देड़ पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले इलाके के जंगल में ये मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जवानों की एक ज्वाइंट टीम एंटी नक्सल अभियान चला रही थी। इस अभियान में डीआरजी के जवान एसटीएफ और डिस्ट्रिक्ट फोर्स के जवान शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा किए गए पोस्ट के अनुसार, बीजापुर पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय पार्क इलाके में ये मुठभेड़ हुई।
मारे गए नक्सलियों के पास से जवानों को स्वचालित हथियारों के साथ ही गोला बारूद भी मिले हैं। नक्सलियों की पहचान कर ली गई है।
टिप्पणियाँ