उत्तराखंड: काशीपुर 12 दिनों तक पीछा करने के बाद और करीब 5 हजार किमी की दूरी नापने के बाद आखिर कार फैजान नसीर को उत्तराखंड पुलिस ने धर दबोचा। नसीर के पास से काशीपुर की हिंदू लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
उधम सिंह नगर के एसएसपी मणि कांत मिश्रा के मुताबिक काशीपुर थाना क्षेत्र में आई टी आई शीटर एक लड़की के पिता ने सूचना 23 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी कि 22 दिसंबर को उसकी 17 साल की बेटी घर से नाराज होकर कहीं चली गई है।
पुलिस उसकी तलाश शुरु की तो शुरुआती जांच से ही पता चल गया कि उसे फैजान नसीर जो कि कुपवाड़ा के मुलगांव का रहने वाला है अपने प्रेम जाल में फांस कर ले गया है। पुलिस ने कश्मीर जाकर दबिश दी, किंतु वहां से नसीर लड़की को लेकर फरार हो चुका था। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने फैजान को पहले चंडीगढ़ में खोजा, तो जानकारी मिली कि दोनों दिल्ली में थे।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह : 17088 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
पुलिस की टीमों ने अपने अपने सूत्रों से जानकारी लेते हुए दोनों को मध्यप्रदेश में उज्जैन, हैदराबाद में खोजबीन की, आखिर कार पुलिस को बीते कल सफलता तब हाथ लगी जब पुलिस ने नोएडा में छाजरसी रोड से मीर फैजान नसीर को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया।
नाबालिग हिंदू लड़की का मेडिकल कराया गया और उसके बाद नसीर के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। लव जिहाद के इस मामले को लेकर काशीपुर में तीखी प्रतिक्रिया थी। एसएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि पुलिस को लड़की बरामद करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी,कई बार अन्य राज्यो की पुलिस ऐसे मामलो में मदद नहीं करती है।
टिप्पणियाँ