फिरोजपुर। गांव इच्छेवाला में उस समय तनाव फैल गया जब लोगों ने सिख आस्था से जुड़े ग्रन्थ व अन्य सामग्री एक बोरी में भरकर कूड़े के ढेर में पड़े देखे। मौके पर पहुंचे सिख समाज के लोगों ने बोरी देखी तो उसमें से एक परिवार की फोटो भी मिली। इसके बाद मामले का पर्दाफाश हुआ।
इस फोटो के आधार पर जब परिवार से संपर्क किया गया तो परिवार के मुखिया धमिंदर सिंह ने स्वीकार किया कि उसके घर में रुपये-पैसों की तंगी रहती थी। उसने दो लाख रुपये लेकर कन्वर्जन कर लिया। वह अब ईसाई बन गया है। पादरी के कहने पर उसने अपने घर में रखे ग्रन्थों व अन्य धार्मिक चित्रों को बोरी में डालकर कूड़े में फेंक दिया। डीएसपी सिटी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि धरमिंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इस दौरान सत्कार कमेटी के मुखिया लखबीर सिंह महालम ने मांग की है कि पादरी के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाए।
टिप्पणियाँ