चंडीगढ़ । चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर बम धमाके हुए, जिससे शहर में सनसनी फैल गई। बाइक सवार नकाबपोश आरोपियों ने सेविले बार एंड लाउंज और डिओरा क्लब के बाहर देसी बम फेंके और मौके से फरार हो गए। सेविले बार एंड लाउंज में मशहूर रैपर बादशाह की हिस्सेदारी है। इन धमाकों के कारण क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए, हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
यह वारदात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से ठीक पहले हुई है, जिससे सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
घटना का विवरण
डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह 3:25 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि क्लब के शीशे टूटे हुए थे। जांच में पता चला कि दोनों धमाके कम तीव्रता के देसी बम से किए गए थे। गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया कि दो नकाबपोश आरोपी बाइक पर आए थे। एक युवक बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने बम फेंका। इसके बाद वे तुरंत मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच और संभावित कारण
पुलिस इस घटना के पीछे वसूली की संभावना को लेकर जांच कर रही है। चंडीगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में क्लब संचालकों को गैंगस्टरों द्वारा धमकियां और फिरौती मांगने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
पिछली घटनाओं का संदर्भ
यह पहली बार नहीं है कि चंडीगढ़ में इस तरह की घटना हुई है। दो महीने पहले सेक्टर-10 के पॉश इलाके में रिटायर्ड प्रिंसिपल की कोठी पर ग्रेनेड अटैक हुआ था। तीन हमलावर ऑटो से आए और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।
सुरक्षा पर सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे से ठीक पहले हुई इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वारदात ऐसे समय में हुई जब चंडीगढ़ के सेक्टर-26 जैसे पॉश इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए थे। घटना ने चंडीगढ़ की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस को चाहिए कि वह इस घटना के पीछे छिपे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर मामले का खुलासा करे।
टिप्पणियाँ