पीटीआई के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर पाकिस्तान में बवाल हो गया है। इमरान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद पहुंच गए हैं। इस्लामाबाद के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी की बात सामने आई है। इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई है। हजारों गाड़ियों के काफिले में इस्लामाबाद में एंट्री की है।
इमरान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। इमरान की पत्नी बुशरा के साथ खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन भी प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। पीटीआई ने जेल से छूटी बुशरा की अगुआई में इस्लामाबाद पर धावा बोला है। उन्होंने इमरान खान को जेल से छुड़ाने की कसम खाई है। पीटीआई के समर्थकों ने इस्लामाबाद की सड़कों पर कब्जा कर लिया है।
बुशरा बीवी का कहना है कि इमरान खान को जनता के बीच वापस लाया जा सके, इसके लिए यह प्रदर्शन किया गया है। इमरान की पार्टी पीटीआई के इस जबरदस्त विरोध प्रदर्शन की वजह से राजनीतिक सरगर्मी सातवें आसमान पर है।
ये भी पढ़ें
टिप्पणियाँ