उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनावों में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। शुरुआती रुझानों में पार्टी ने 9 में से 6 सीटों पर बढ़त बना रखी है। इसके अलावा दो सीटों पर सपा और एक सीट पर आरएलडी जीत की ओर बढ़ रही है।
जिन सीटों पर उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग चल रही है, उसमें गाजियाबाद, खैर, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझवां, कुंदरकी और मीरापुर विधानसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर शुरुआती रुझान लगातार बदल रहे हैं। अब तक कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, कटेहरी, खैर में अब तक भाजपा आगे चल रही है, जबकि सीसामई और करहल सीट पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही है। वहीं मीरापुर सीट पर आरएलडी उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है।
सपा प्रत्याशी बोले-यूपी पुलिस पर भरोसा ही नहीं
इस बीच कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी के मुस्लिम कैंडिडेट हाजी रिजवान ने खुद को हारता देख चुनाव में धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस पर तनिक भी भरोसा नहीं रहा। हाजी रिजवान का आरोप है यहां तो बीजेपी ने वोट ही नहीं पड़ने दिया। वही सारा मजमा लूट कर चले गए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार में मुस्लिमों को असुरक्षित बताकर रोना शुरू कर दिया है।
टिप्पणियाँ