सर्दियां आते ही हर किसी का मन गरमागरम और पौष्टिक मिठाइयों की ओर खिंचने लगता है। इस मौसम में न सिर्फ हमारी ऊर्जा की जरूरत बढ़ जाती है बल्कि शरीर को अंदर से गर्म रखने की भी आवश्यकता होती है। भारतीय मिठाइयां न केवल स्वादिष्ट होती हैं बल्कि इन्हें पारंपरिक रूप से इस तरह तैयार किया जाता है कि ये सर्दियों में हमारे स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद साबित हों। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ मिठाइयों के बारे में जो सर्दियों में जरूर खानी चाहिए।
पंजीरी
पंजीरी उत्तर भारत की एक पारंपरिक मिठाई है, जो सर्दियों के लिए बेहद खास मानी जाती है। घी में भूने हुए आटे, गोंद, मेवा, और चीनी से तैयार यह मिठाई ऊर्जा से भरपूर होती है। पंजीरी का सेवन शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है। इसे विशेष रूप से नई माताओं को दिया जाता है ताकि उनका शरीर सशक्त हो सके।
गाजर का हलवा
गाजर का हलवा सर्दियों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाइयों में से एक है। यह गाजर, दूध, घी और सूखे मेवों से बनाया जाता है। गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स सर्दियों में त्वचा को चमकदार बनाए रखते हैं। इसके अलावा, दूध और घी शरीर को गर्म रखते हैं और ऊर्जा प्रदान करते हैं।
तिल-गुड़ की गजक
तिल और गुड़ से बनी गजक सर्दियों की खास मिठाई है। गुड़ आयरन और कैल्शियम से भरपूर होता है, जो शरीर को गर्म रखने में मदद करता है। वहीं, तिल में विटामिन ई और अच्छे फैट्स होते हैं, जो त्वचा को रूखी होने से बचाते हैं। यह मिठाई न केवल स्वादिष्ट होती है बल्कि सर्दियों के लिए संपूर्ण स्वास्थ्यवर्धक विकल्प है।
तिल और गुड़ के लड्डू
तिल और गुड़ के लड्डू भी गजक की तरह सर्दियों में बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। ये छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए उपयुक्त हैं। तिल और गुड़ का यह कॉम्बिनेशन हड्डियों को मजबूत करता है और जोड़ों के दर्द में राहत देता है। घी का इस्तेमाल इसे और भी पौष्टिक बनाता है।
टिप्पणियाँ