ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी एक बार फिर से विवादों के घेरे में हैं। तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी ने अकबरुद्दीन ओवैसी के एक विवादित भाषण के बाद इशारों-इशारों में उन पर बड़ा हमला किया है। दरअसल, मंगलवार (5 नवंबर) को संभाजीनगर (औरंगाबाद) में चुनावी सभा में आए लोगों से अकबरुद्दीन ने कहा- “कैंपेनिंग का टाइम है 10 बजे, अभी 9:45 बजे हैं, अभी 15 मिनट बाकी हैं। अरे भाई 15 मिनट बाकी है, समझ जाइए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है, न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं। चल रही है, मगर क्या गूंज है।”
इसके एक दिन बाद यानी 6 नवंबर को तेलंगाना बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अकबरुद्दीन के उस विवादित भाषण का क्लिक लगाते हुए पोस्ट में बिना किसी का नाम लेते हुए लिखा, “कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती।” भले ही बीजेपी ने इस पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है, लेकिन इस वीडियो से स्पष्ट हो रहा है कि पार्टी ने यह किस संदर्भ में लिखा।
‘हिंदुस्तान मेरा भी है’
चुनावी भाषण के दौरान इशारों-इशारों में अकबरुद्दीन ने मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश की। अकबरुद्दीन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले नारे के मुकाबले में इत्तेहाद का नारा लगाया और मुसलमानों से एकजुट होकर उनकी पार्टी को वोट करने के लिए कहा। अकबरुद्दीन ने कहा, “बंटोगे तो कटोगे से लोगों को कई एतराज है, लेकिन मैं ये कहूंगा कि बीफ के नाम पर, मॉब लिंचिंग और घर वापसी के नाम पर, टोपी पहनने के नाम पर, दाढ़ी रखने के नाम पर तो तुम बांट रहे हो। क्या इससे मुल्क कमजोर नहीं हो रहा है? मुसलमानों और हिंदुओं को लड़ाना क्या देश को बांटना नहीं है? मैं, अकबरुद्दीन ओवैसी, एक मुसलमान कह रहा हूं कि नरेंद्र मोदी और योगी, हिंदुस्तान जितना आपका है उतना ही मेरा भी है।”
अकबरुद्दीन 2012 में गए थे जेल
औवेसी के संभाजीनगर (औरंगाबाद) में चुनावी प्रचार के दौरान दिए गए विवादित बयान को 12 साल पहले के भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है। वर्ष 2012 में भी अकबरुद्दीन ने 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था। उस दौरान तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से विधायक ने कहा था- हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्मत है और कौन ताकतवर है। अकबरुद्दीन पर इस विवादित बयान के लिए केस भी दर्ज हुआ था और वह जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें संदेह के आधार पर बरी कर दिया था।
अक्सर विवादों में रहे हैं अकबरुद्दीन
अकबरुद्दीन औवेसी एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन औवेसी के छोटे भाई हैं। अकबरुद्दीन अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। वह तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से छह बार के विधायक हैं। इस बार उनकी पार्टी एआईएमआईएम महाराष्ट्र में 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके चुनावी प्रचार के लिए दोनों भाई महाराष्ट्र में ही हैं।
टिप्पणियाँ