उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में बैंक का शटर काटकर रूपये चोरी करने का प्रयास किया गया था मगर चोरी का प्रयास विफल होने पर चोर बैंक के बाहर से ही लौट गया था। दिवाली की छुट्टी खत्म होने पर जब बैंक खुला तो देखा गया कि शटर को काटने का प्रयास किया गया था। बैंक प्रबंधक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आसपास के 70 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला और मात्र 3 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि बाराबंकी के बेगमगंज के रहने वाले शाहिद खान ने बैंक का शटर काटकर चोरी करने का प्रयास किया था मगर वह पूरी तरह शटर काट नहीं पाया था और उसके बाद वह अपने घर की तरफ लौट गया था। जब वह शटर काटने का प्रयास कर रहा था। उस समय यह घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई थी। बैंक की तरफ से जाने वाली सभी सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। जांच के दौरान करीब 70 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सीसीटीवी कैमरे की मदद से अभियुक्त को मात्र तीन घंटे के अंदर ढूंढ लिया गया।
अभियुक्त शाहिद खान ने पुलिस को बताया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं। तीसरी गर्लफ्रेंड इंस्टाग्राम के माध्यम से उसके संपर्क में आई थी। वह कनाडा में रहती है। चैटिंग के माध्यम से दोनों की जान – पहचान हो गई थी। शाहिद खान अपनी गर्लफ्रेंड को प्रभावित करने के लिए कोई महंगा गिफ्ट देना चाहता था। इसके लिए उसके पास पैसे का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। शाहिद खान ने 31 अक्टूबर को बैंक का शटर काट कर बैंक के अंदर रूपये चोरी करने का प्रयास किया था। मगर वह बैंक का शटर नहीं काट पाया और अपने घर की तरफ लौट गया। दिवाली की छुट्टी के बाद जब बैंक खुला तो यह पाया गया कि शटर को काट कर टेढ़ा किया गया था। बैंक प्रबंधक सोनू दीक्षित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलने के मात्र 3 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ