ऋषिकेश, हिमालय में फूलों की घाटी के पास स्थित श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट अगले सप्ताह शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।
इस आशय की घोषणा ऋषिकेश गुरुद्वारे मुख्यालय से जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार आगामी 10 अक्टूबर को गुरुद्वारे में अखंडपाठ के भोग उपरांत, कपाट शीतकाल के लिए बन्द हो जायेंगे।
गुरुद्वारे की प्रबंधन समिति के अनुसार श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट खुलने से अबतक लगभग 2 लाख 30 हजार से ज्यादा तीर्थ यात्रियों ने श्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन किये है।
दशम गुरु गोबिंद सिंह की पूर्वजन्म में तप स्थली के रूप में जाने जाते इस पवित्र गुरुद्वारे में करीब 21 किमी की पैदल पहाड़ी यात्रा करनी पड़ती है। नदी झरनो हिमालय की बर्फीली चोटियों के बीच ग्लेशियर सरोवर के पास स्थापित इस गुरुदारे के प्रति हिंदू सिख श्रद्धालुओ की आस्था है।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक : 186 सरकारी वेबसाइट्स ठप, ई-गवर्नेंस सिस्टम बुरी तरह प्रभावित
ये भी पढ़े- उत्तराखंड: ब्लॉगर सौरभ जोशी को साइबर ठगी के मामले में नोटिस दिया गया
ये भी पढ़े- पर्ल एग्रो मामले में ईडी की छापेमारी, दून में बिल्डर अफजल के यहां रेड
टिप्पणियाँ