पंजाब के फगवाड़ा में त्यौहारी मौसम की शुरुआत से पहले गोमांस (बीफ) की बिक्री का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गो रक्षा दल के सदस्यों द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि एक दुकान में डिब्बा बंद गोमांस खुलेआम बेचा जा रहा था। घटना फगवाड़ा के गांव महेड़ू के लॉ गेट क्षेत्र की है, जहां पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे यह गैरकानूनी गतिविधि संचालित हो रही थी।
स्टिंग ऑपरेशन से हुआ खुलासा
गो रक्षा दल के सदस्यों को जानकारी मिली थी कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ गेट के पास “सोशल ट्रेंड्स” नामक स्टोर में डिब्बा बंद गोमांस बेचा जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर दल के सदस्यों ने स्टिंग ऑपरेशन किया और दुकान मालिक को गोमांस बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। दुकानदार से जब गोमांस का एक डिब्बा खरीदा गया तो उसने कोई बिल नहीं दिया। जांच के दौरान स्टोर से 25 से 30 डिब्बे बरामद किए गए, जिन पर स्पष्ट रूप से गोमाता की तस्वीर लगी हुई थी और डिब्बे पर “बीफ” लिखा हुआ था।
गोमांस की बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद हो रही थी बिक्री
गो रक्षा दल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि फगवाड़ा पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते इस क्षेत्र में सरेआम गोमांस बेचा जा रहा था। पंजाब में गोमांस की बिक्री पर सख्त प्रतिबंध होने के बावजूद यूनिवर्सिटी के पास इस तरह की गतिविधि जारी थी। उन्होंने कहा कि यह घटना हिंदू धर्म के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने वाली है और प्रशासन को इस मामले में और सख्ती बरतनी चाहिए।
दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज किया और स्टोर को सील कर दिया। गो रक्षा दल के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन की आलोचना करते हुए कहा कि नियमित चेकिंग के बावजूद इस प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं। त्यौहारी सीजन में खाद्य सामग्री की मांग बढ़ने के कारण कुछ लोग अवैध रूप से गोमांस बेचने का प्रयास कर रहे हैं, जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने वाला है।
त्यौहार के दौरान सावधानी की जरूरत
त्यौहारी मौसम में घी और तेल की मांग बढ़ जाती है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसकी आड़ में गोमांस जैसी सामग्री बेचने का प्रयास कर रहे हैं। गो रक्षा दल ने जनता से सतर्क रहने और ऐसी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस या गो रक्षा दल को देने की अपील की है।
टिप्पणियाँ