वाराणसी, उत्तर प्रदेश से लव जिहाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें साहिल नाम के एक मुस्लिम व्यक्ति ने खुद को कौशल मिश्रा बताकर एक हिंदू युवती को धोखे में फंसा लिया और उसके साथ लंबे समय तक संबंध बनाए। दोनों की एक बच्ची भी पैदा हुई। यह भी आरोप है कि बाद में युवक हिंदू लड़की को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करके उससे शादी करना चाहता था। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
युवती, जो मॉडलिंग और इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी, अपने पेशे के दौरान इस व्यक्ति से मिली। साहिल ने अपना नाम कौशल मिश्रा बताया और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गईं। इस दौरान लड़की गर्भवती हो गई और उनकी एक बेटी का हुआ।
बच्ची के जन्म के बाद साहिल ने युवती के सामने अपनी असली पहचान उजागर की और उसे इस्लाम कबूल करने का दबाव डालने लगा। यह सच सुनकर युवती हैरान और आहत हो गई। जब उसने इस्लाम अपनाने से इनकार किया, तो साहिल ने धमकी देनी शुरू कर दी। जब पीड़िता मुंबई चली गई, तब भी साहिल ने पीछा नहीं छोड़ा और लड़की के परिवार को धमकियां देने लगा। युवती ने साहस दिखाया और वाराणसी पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
पीड़िता की शिकायत पर वाराणसी के दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसल ने जानकारी दी कि इस मामले में साहिल उर्फ कौशल मिश्रा के खिलाफ लव जिहाद कानून के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लव जिहाद कानून और कानूनी धाराएं
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद को रोकने के लिए बनाए गए विशेष कानून के तहत इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही, अन्य गंभीर धाराएं भी शामिल की गई हैं। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आरोपी के अन्य अपराध या उससे जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके।
टिप्पणियाँ