इजरायल और लेबनान स्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के बीच हो रहे युद्ध के बीच फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कहा है कि अमेरिका और फ्रांस इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 21 दिनों के अस्थायी युद्धविराम की योजना पर काम कर रहे हैं। UNSC की आपातकालीन बैठक के दौरान बैरोट ने कहा कि हाल के दिनों में हम अपने अमेरिकी भागीदारों के साथ बातचीत के लिए 21 दिनों के अस्थायी युद्धविराम मंच पर काम किया है।
इसके साथ ही बैरोट ने कहा कि UNSC के अंतर्गत इस संकट से कूटनीतिक तरीके से बाहर निकलने के लिए विभिन्न पार्टियों के साथ परिभाषित किया है। इजरायल ने अपनी सैन्य गतिविधि के माध्यम से हिजबुल्लाह को लिटानी नदी की तरफ वापस धकेलने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan: कुरान पर यह क्या बोल गया मौलाना कि पड़े जान के लाले, कभी खुद करता था ईशनिंदा करने वालों को सजाए मौत की पैरवी
हत्या और विनाश को रोकें: UN
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने UNSC से कहा कि परिषद को मांग करनी चाहिए कि इजरायल और हिजबुल्लाह दोनों इस युद्ध से पीछे हटें। एक आपातकाली बैठक के दौरान गटेरेस कहते हैं कि इस हत्या और विनाश को रोकने के लिए हम सभी को एक स्पष्ट आवाज उठाने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि इस बयानबाजी और धमकियों को रोकने की आवश्यकता है। हर कीमत पर इस युद्ध को रोकने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि लेबनान को हम एक और गाजा नहीं बनने दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: चोर की दाढ़ी में तिनका, Bangladesh के ‘विदेश सलाहकार’ ने कहा-‘हिंदुओं पर अत्याचार सिर्फ भारत के Media का दिमागी खलल’
कूटनीति फेल हुई तो इजरायल सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेगा
इस बीच संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के दूत डैनी डैनन ने बुधवार को दो टूक कहा कि पहले तो हम कूटनीतिक समाधान को पसंद करेंगे, लेकिन अगर ये फेल हुई तो हम अपने सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेंगे। इजरायली दूत यूएन की मीटिंग में बोल रहे थे। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कल संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
टिप्पणियाँ