नई दिल्ली। अमेरिका में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की भारी सफलता से नाराज खालिस्तानी आतंकवादी और प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को धमकाते हुए 90 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है।
पन्नू ने वीडियो में कहा, “कृपया अपने भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को भारत वापस ले जाएं। जिन लोगों ने इस कार्यक्रम की योजना बनाई और इसका खर्च उठाया है, वे मोदी के हिंदुत्व विचारधारा के अनुयायी हैं।”
सूत्रों के अनुसार, पन्नू का यह वीडियो पहले से ही अनुमानित था। पन्नू एक अराजक तत्व है। वह विदेशी एजेंसियों के निर्देशों पर यह काम कर रहा है जो उसे फंड देती हैं। पन्नू का मुकदमा जानबूझकर तब दायर किया गया जब प्रधानमंत्री अमेरिका दौरे के लिए जा रहे थे। इन एजेंसियों ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि यह कार्यक्रम इतना सफल होगा।
पन्नू ने प्रधानमंत्री के दौरे के समय मोदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की भी योजना बनाई थी।
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले पन्नू ने अमेरिकी अदालत में एक मुकदमा दायर किया था। जिसमें आरोप लगाया कि भारतीय अधिकारियों ने उसकी हत्या की साजिश रची थी। पन्नू ने कहा कि उसे एक स्वतंत्र सिख राज्य के पक्ष में बोलने के लिए निशाना बनाया गया था। अमेरिकी अदालत ने भारत सरकार के अधिकारियों को समन भेजा है। हालांकि भारत ने इन आरोपों को बेबुनियादी करार दिया है।
ये भी पढ़े- PM Modi in US: पीएम मोदी के अमेरिका दौरे की 10 बड़ी बातें
टिप्पणियाँ