अलीगढ़। छात्र गुटों में विवाद के चलते अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिर लड़ाई का मैदान बन गई। गुरुवार को एएमयू की लाइब्रेरी कैंटीन में दो गुट टकरा गए। जमकर मारपीट हुई। गोलियां भी चलीं। संघर्ष में सोहैल नाम का छात्र घायल हुआ है, जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस की विशेष टीम गठित कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, एएमयू की लाइब्रेरी कैंटीन में आज कई छात्र मौजूद थे। अचानक दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी और गाली-गलौज से शुरू हुई लड़ाई मारपीट में बदल गई। दोनों गुट एक दूसरे पर टूट पड़े। झगड़े के बीच वहां फायरिंग होने की बात भी सामने आई है। घटना में बीए तृतीय वर्ष के छात्र सोहेल जख्मी हो गया। उसके माथे और सीने पर चोटें आई हैं। लाइब्रेरी कैंटीन में छात्र गुटों के बीच संघर्ष की सूचना मिलते ही एएमयू प्रॉक्टर प्रो. वसीम अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। हमलावर उससे पहले ही फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो चुके थे। प्रॉक्टर की सूचना पर थाना सिविल लाइंस तुरंत एएमयू पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना में शामिल कुछ छात्रों की पहचान कर ली गई है।
बताया गया है कि हमलावरों में एक ग्रुप बीए और दूसरा पैरा मेडिकल से जुड़ा था। संघर्ष में शामिल छात्रों की पहचान होने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। एएमयू प्रशासन ने मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस से लिखित में शिकायत की है। सीओ सिटी ने मीडिया को बताया कि एएमयू कैंपस में मारपीट के साथ फायरिग की जानकारी भी पुलिस को मिली है। घटना में शामिल हमलावरों पर कार्रवाई के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई है। वहीं, यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि घटना की जांच शुरू करा दी गई है। दोषी छात्रों पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
टिप्पणियाँ