लखनऊ। उत्तर प्रदेश एटीएस ने फर्जी भारतीय स्टाम्प पेपर और टिकट तस्करी करने वाले गैंग के मास्टरमाइंड नवाब आरजू उर्फ़ लालू को गिरफ्तार कर लिया है. गोरखपुर पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. नवाब आरजू के साथ ही उसका एक सहयोगी राजकुमार यादव भी गिरफ्तार किया गया है.
एटीएस ने इस दोनों के कब्जे से 6 लाख 94 हजार रुपये का कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर और 72 हजार रुपये का कूटरचित भारतीय स्टांप टिकट बरामद किया है. इस गिरोह के कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
यूपी एटीएस ने गोरखपुर से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों फर्जी स्टांप और टिकट छापने कर बेचने का काला धंधा कर रहे थे. इस गिरोह का नेटवर्क बिहार, उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली में भी फैला हुआ था. गिरफ्तार किये गए अभियुक्त नवाब आरजू और राजकुमार, ये दोनों से बिहार के सीवान जनपद के जिले के रहने वाले हैं.
टिप्पणियाँ