उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सनातन धर्म में घर वापसी का मामला प्रकाश में आया है, जहां अपने प्यार को पाने के लिए फिरदौस ने सनातन धर्म को अपना लिया। इसी के साथ उसने अपना नाम बदलकर नव्या रख लिया। हिन्दू संगठनों के नेतृत्व में ये घर वापसी कराई गई।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: नेपाल में एक साथ 2000 लोगों ने सनातन धर्म में की घर वापसी
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि ये घटना सहारनपुर नगर में देवबंद के एक गांव की है। मुस्लिम युवती और हिन्दू युवक दोनों उसी गांव के रहने वाले हैं। एक ही गांव के होने के कारण बचपन से ही वे दोनों एक-दूसरे को जानते थे। वक्त बीता और दोनों में दोस्ती हो गई। जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। बीते तीन साल से वो दोनों एक-दूसरे के साथ प्रेम में थे। इसी के चलते फिरदौस सनातन धर्म अपनाना चाहती थी। हालांकि, उसके परिजन दोनों की शादी के खिलाफ थे।
हालांकि, बावजूद इसके दोनों ने इसके लिए हिन्दू संगठन से संपर्क किया और फिर उनकी मदद से नगर में हसनपुर चौकी के पास स्थित शिव मंदिर गए। वहीं पर फिरदौस की सनातन धर्म में घर वापसी कराई गई। फिरदौस ने मंदिर में ही प्रेमी विशाल के साथ सात फेरे लिए। इसी के साथ उसने अपना नाम नव्या रख लिया। उसने घर वापसी को लेकर कहा कि वह पति विशाल के साथ खुश है और उसने अपनी मर्जी से सनातन धर्म अपनाया है।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी : पीलीभीत की हिना खान ने इस्लाम से नाता तोड़ा, प्रियंका बनकर सनातन से रिश्ता जोड़ा
इस बीच मुस्लिम युवती के परिजनों ने सनातन धर्म अपनाने के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। उन लोगों ने कोर्ट में अपील की, लेकिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान फिरदौस ने विशाल के पक्ष में बयान देते हुए उसके साथ ही रहने की इच्छा व्यक्त की। कोर्ट के आदेश के बाद ही दोनों हिन्दू रीतियों से विवाह कर सके। इस बीच लड़की ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की अपील की है।
टिप्पणियाँ