कोलकाता रेप केस के मामले की जांच कर रही CBI ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के मामले में आज ताबड़तोड़ छापेमारी की। मामले में आज सीबीआई की टीम ने 15 स्थानों पर छापेमारी की।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली: तीन नाबालिग मदरसा छात्रों ने 5 वर्षीय छात्र की हत्या की, शरीर के कई हिस्सों पर मिले छाले
सीबीआई ने शनिवार को एफआईआर दर्ज करके संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू की। ऐसे में इस केस को लेकर हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की टीम सुबह-सुबह संदीप घोष के घर छापेमारी करने पहुंची। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने बेलेघोटा इलाके में बंगाल के फोरेंसिक विभाग में काम करने वाले देबाशीष सोम के घर की भी तलाशी की।
इसे भी पढ़ें: शैतान निकालने के लिए पादरी ने व्यक्ति को लात-घूंसों से बुरी तरह मारा, अंधविश्वास ने ली 3 बच्चों के पिता की जान
यहीं नहीं सीबीआई की टीम ने हावड़ा जिले के हाटगाछा इलाके में अस्पताल के पूर्व सुपरिटेंडेंट संजय वशिष्ठ और दवा बेचने वाले बिपाल सिंह के घरों की तलाशी ली। बताया जाता है कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने संदीप घोष पर आरोप लगाने वाले अख्तर अली का भी बयान दर्ज कर सकती है। अली ने ही पूर्व प्रिंसिपल घोष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। बहरहाल जांच एजेंसी आरोपियों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवा रही है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: रुद्रपुर मदरसे में यौन शोषण, मदरसा बोर्ड ने की निंदा, प्रशासन को लिखा पत्र
कोलकाता के कमिश्नर पर गंभीर आरोप
पीड़िता की मां ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल पर गंभीर आरोप लगाया है कि गोयल ने सही तरीके से जांच नहीं की है। पीड़िता की मां ने कहा कि पुलिस कमिश्नर बहुत जल्दबाजी में थे। हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही मेडिकल कॉलेज में चल रहे रैकेट का पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ