देश की राजधानी दिल्ली में एक मदरसे की बेरहमी से हत्या किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। हत्या का आरोप मदरसे के तीन नाबालिग लड़कों पर लगा है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।
पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से एक 11 वर्षीय आरोपी कालिंदी कुंज का रहने वाला है, जबकि दो अन्य आरोपी, जो कि 9 और 11 वर्ष के हैं और दोनों ही लक्ष्मीनगर के रहने वाले हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी हत्या करने के बाद अपने घर भागने की फिराक में थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय तिर्की ने बताया कि घटना को लेकर शुक्रवार की रात 9:52 बजे लड़के की मौत को लेकर सूचना मिली थी।
इसे भी पढ़ीं: उत्तराखंड: रुद्रपुर मदरसे में यौन शोषण, मदरसा बोर्ड ने की निंदा, प्रशासन को लिखा पत्र
इसके बाद मौके पर पहुंची और देखा कि वहां पर बच्चे के शव के साथ पहले से ही लोग का एक समूह इकट्ठा था। वहां पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद उसे जीटीबी अस्पताल के शव गृह में भेज दिया। पुलिस को शुरुआती जांच के दौरान पता चला कि पीड़ित के गर्दन, पेट, कमर के हिस्से पर छाले और छाले भी मिले हैं। इससे मौत के कारणों पर सवाल उठाया जा रहा है। मदरसे में करीब 250 अन्य छात्र इस्लामी तालीम ले रहे थे।
पुलिस ने बताया है कि मृतक बच्चे की मां पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में घरेलू सहायिका है। उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा पिछले पांच महीने से मदरसे में तालीम ले रहा था। उसकी मां ने पुलिस को बताया कि उसका शाम 6:30 बजे उनके बेटे के बीमार होने को लेकर सूचना दी गई थी। सूचना मिलते ही मृतक बच्चे की मां तुरंत मदरसे में पहुंची और उसे बृजपुरी के एक निजी अस्पताल में ले गई। हालांकि, डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: ‘पाञ्चजन्य सुशासन संवाद’ भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में शुरू
बहरहाल, पोस्टमार्टम के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 और 3 (5) के तहत एफआईआर दर्ज की और मामले की जांच शुरू कर दी।
टिप्पणियाँ