गत 10 अगस्त को दौसा (राजस्थान) के मटलाना गांव में सहस्रघट का आयोजन हुआ। प्रतिवर्ष समरस समाज के निर्माण के लिए होने वाले इस आयोजन में इस बार पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत स्थानीय महिलाओं ने भक्तिभाव से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक बाबूलाल ने सभी से समरसता बढ़ाने के साथ वृक्षारोपण का आह्वान किया।
इसी के साथ स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने लोक गीतों के माध्यम से वृक्षारोपण को प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि अमृता पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत लगाए गए प्रत्येक पौधे को संरक्षण के लिए एक-एक महिला ने गोद
लिया है।
टिप्पणियाँ