लखनऊ । कन्नौज जनपद में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी नवाब सिंह यादव के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर सरकारी जमीन के अतिक्रमण का आरोप लगा, जिसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार, कानपुर जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बलनापुर गांव में स्थित कोल्ड स्टोरेज, नवाब सिंह यादव के छोटे भाई नीलू यादव के साले का है। तहसील प्रशासन की जांच में पाया गया कि इस कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
यह कार्रवाई नवाब सिंह यादव के खिलाफ पिछले दिनों दर्ज हुए गंभीर आपराधिक मामले के बाद की गई है। नवाब सिंह यादव, जो समाजवादी पार्टी का नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख है, पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप है। इस मामले में पीड़िता की बुआ को भी गिरफ्तार किया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, तिर्वा क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता अपनी बुआ के साथ नवाब सिंह यादव के पास गई थी। नवाब सिंह यादव ने उन्हें चंदन सिंह डिग्री कॉलेज के परिसर में बुलाया और नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िता की बुआ थोड़ी देर के लिए वहां से हटी, तो नवाब सिंह ने पीड़िता के साथ यह अपराध किया। पीड़िता ने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का भी प्रतिनिधि रह चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरों में नवाब सिंह यादव को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भी देखा गया है। इस घटना के बाद नवाब सिंह यादव के खिलाफ प्रशासन की यह कार्रवाई न केवल कानूनी दायरे में बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।
टिप्पणियाँ