कर्णावती । बनासकांठा के भाभर में दो असामाजिक तत्वों ने जैन साध्वी जी के साथ सभ्यता छोड़कर सरेआम उनसे छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था। इस मामले में 24 घंटे बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा जिसके चलते जैन समाज में आक्रोश फैला हुआ है। जैन समाज के अग्रणियों ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पुलिस ने दो संदिग्ध के स्केच भी जारी किए हैं।
बनासकांठा के भाभर में सोमवार को जैन साध्वी जी के साथ सरे आम छेड़छाड़ करने वाले दो शख्शो को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पांच अलग-अलग टीम बनाकर जांच शुरू की है। जैन साध्वीजी ने दिए हुए वर्णन के आधार पर संदिग्ध दो आरोपी का स्केच तैयार कर जारी किया गया है। इस मामले में पुलिस की पांच अलग-अलग टीम स्टैंड टू मोड में रहकर संदिग्धों की पूछताछ कर रही है। हर विस्तार के सीसीटीवी भी चेक किये जा रहे हैं। इस मामले में अब तक एकसौ जितने संदिग्ध की पूछताछ की गई है। इस मामले में अभी तक कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगा है लेकिन साध्वीजी के मुताबिक एक शख्स ने तिलक लगाया हुआ था, जिसके चलते पुलिस ने दो मंदिर के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं।
क्या था पूरा मामला
बनासकांठा के भाभर में सोमवार को रोलियो नगर के पास साध्वीजी दोपहर में खेत में थी तभी दो शख्सोने आकर उनसे छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। इस दौरान साध्वी जी ने हल्ला मचा दिया तो दोनों शख्स वहां से भाग निकले। इस मामले में साध्वीजी ने जैन संघ को सूचित किया जिसके चलते जैन समाज के अग्रणियों ने पुलिस में अर्जी देकर आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी। इस घटना के 24 घंटे बाद भी आरोपी हाथ नहीं लगने पर जैन समाज में आक्रोश फैला हुआ है।
टिप्पणियाँ