शहर के पॉलिटेक्निक संस्थान के बाहर बारबर शॉप चलाने वाले साहिल नाई ने अपने मोबाइल से दो दो फेसबुक आईडी बना कर लड़कियों को दोस्ती के संदेश भेजे। स्थानीय नागरिक लखपत सिंह द्वारा उसकी पोल खोल दिए जाने के बाद मामला पुलिस थाने तक जा पहुंचा। जानकारी के अनुसार समाज सेवा से जुड़े लखपत सिंह ने कल अपने फेसबुक पर साहिल नाई की पोल पट्टी खोलते हुए ये जानकारी दी कि फेसबुक में जो अमित रावत नाम के शख्स का एकाउंट है वो दरअसल इसी साहिल नाई का है। उन्होंने बकायदा साहिल की दुकान पर जाकर इस बारे में अपने साथियों को जानकारी दी।
इस बारे में साहिल लगातार उन्हें सफाई देता रहा कि उसे पता नहीं है किसने उसे अमित रावत बनाया जबकि लखपत सिंह ने उसके मोबाइल को खुद चेक करते हुए उसका भांडा फोड़ दिया। इस घटना के बाद लखपत सिंह भंडारी को सोशल मीडिया पर और अन्य माध्यमों से धमकियां मिलती रही, जिसकी लिखित सूचना उन्होंने श्रीनगर थाने में जाकर दर्ज करा दी। श्री भंडारी का कहना है कि उन्हें बाटला हाउस से धमकियां मिल रही है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लखपत सिंह भंडारी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष भी है। उन्होंने बताया कि जब साहिल को पता था कि अमित रावत के नाम से उसकी आईडी से किसी ने एफबी पर अकाउंट बना लिया है तो उसने इसकी खबर पुलिस को क्यों नही दी? यही सवाल बार-बार पूछने पर साहिल खामोश हो जाता है। उनका कहना है कि साहिल ने अमित रावत के नाम से दर्जनों महिलाओ को मेसेज भेजे है, इसके सबूत उसके फोन पर मौजूद है। जानकारी के अनुसार खबर फैलते ही आरोपी साहिल दुकान छोड़ कर फरार हो गया है।
बरहाल ये मामला श्रीनगर गढ़वाल ही नही बल्कि पूरे सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। लखपत सिंह के वीडियो को दो मिलयन से भी ज्यादा लोगो ने देखा और उस पर तरह तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पूर्व में भी देव भूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है।
टिप्पणियाँ