तेलंगाना के सिरसिल्ला जिले से चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक यूट्यूबर ने मोर की करी बनाई। इसके साथ ही यूट्यूब पर वायरल कर दिया। आरोपी की पहचान कोदम प्रणयकुमार के तौर पर हुई है।’मोर’ को मारकर उसकी करी बनाने की घटना के वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सिरसिल्ला का रहने वाला यूट्यूबर कोदम प्रणयकुमार जानवरों को मारकर उनकी रेसिपी बनाने का वीडियो अपने यूट्यूब पर अपलोड करता है। इसी क्रम में उसने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया,जिसमें उसने राष्ट्रीय पक्षी को मारकर उसकी करी बनाने का तरीका बताया।
इस वीडियो को देखते ही एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट ने विरोध जताया। इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कोदम प्रणयकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। बताया गया है कि प्रणयकुमार का ‘श्री टीवी’ बहुत ही विवादित है, जिसमें जंगली जानवरों की हत्या कर उसे पकाने के वीडियो को पोस्ट किया गया। इसमें उसने जंगली सुअर का मीट बनाने का भी वीडियो अपलोड किया था।
इसे भी पढ़ें: बिहार: सिद्धेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े थे श्रद्धालु, अचानक मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत, कई घायल
हालांकि, अब सभी विवादित वीडियो को हटा दिया गया है, लेकिन फिर भी एनिमल एक्टिविस्ट पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि दोबारा से इस तरह की घटना न हो। इस घटना को लेकर सिरसिल्ला जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल महाजन बताते हैं कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राष्ट्रीय पक्षी है ‘मोर’
गौरतलब है कि मोर भारत का राष्ट्रीय पक्षी है। मोर को 26 जनवरी 1963 को भारत का राष्ट्रीय पक्षी घोषित किया गया था। इसे इसकी सुंदरता, संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान और भारतीय परंपराओं में इसके महत्व के कारण चुना गया था।
टिप्पणियाँ