बरेली। यूपी की बरेली पुलिस ने जाहिद के जिहादी जाल में फंसी हिन्दू लड़की को मुक्त करा लिया है। मुस्लिम समुदाय का जाहिद अपना नाम धोनी बताकर हरियाणा से नाबालिग के पीछे लगा था और बरेली से उसका अपहरण कर लिया था। पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद किया है और अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, किडनैपर जाहिद पुत्र शाकिर हरियाणा में झज्जर जिले के शेखूपुर का रहने वाला है और ईंट भट्टे पर मजदूरी करता रहा है। बरेली में थाना भुता इलाके के एक गांव का रहने वाला गरीब हिन्दू परिवार भी झज्जर के ईंट भट्टे पर काम करता था। परिवार के साथ 16 साल की नाबालिग बेटी भी वहीं रहती थी। भट्टे पर काम करते हुए जिहादी मानसिकता के मजदूर जाहिद ने अपना नाम धोनी बताकर बरेली की हिन्दू लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसा लिया।
बारिश में भट्टे पर काम नहीं होने पर परिवार बेटी के साथ बरेली स्थित अपने गांव आ गया। इसके बाद भी जाहिद ने लड़की का पीछा नहीं छोड़ा। 6 जुलाई 2023 को जाहिद ने हरियाणा से बरेली आकर बहला-फुसलाकर मजदूर परिवार की बेटी का अपहरण कर लिया। परेशान पिता ने यहां के थाना भुता में धोनी नामधारी युवक और मजदूरों के ठेकेदार के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसके बाद से ही बरेली पुलिस हिन्दू लड़की की बरामदगी के प्रयास में जुटी थी।
हरियाणा में जाहिद के ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही थी। एक महीने बाद जाहिद पुलिस की पकड़ में आ सका। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने मीडिया को बताया कि हरियाणा के रहने वाले जाहिद उर्फ धोनी को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया गया है। जाहिद को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
टिप्पणियाँ