उत्तराखंड बर्ड वाचिंग डेस्टिनेशन,उत्तराखंड वन विभाग,वन मंत्री सुबोध उनियाल,उत्तराखंड बर्ड फेस्टिवल, BIRD WATCHING DESTINATION, Uttarakhand news, Uttarakhand laTeST news
वन मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने 8वें उत्तराखण्ड बर्ड फेस्टिवल के आयोजन की तिथि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड बर्ड फस्टिवल का आयोजन मसूरी वन प्रभाग के अन्तर्गत मसूरी वन्यजीव विहार विनोग में दिनांक 18 से 20 अक्टूबर, 2024 के मध्य किया जाएगा। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा बर्ड फेस्टिवल के फ्लायर एवं वेबसाइट को भी लॉच किया गया है ।
श्री उनियाल द्वारा An Updated Checklist and Bibliography of the Birds of Uttarakhand पुस्तक का भी विमोचन किया गया, जिसमें उत्तराखण्ड के पक्षियों की पुनरीक्षित सूची सम्मिलित है। इसके अनुसार उत्तराखण्ड में 729 पक्षी प्रजातियाँ पाई जाती हैं। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देश दिये गये कि राज्य स्तरीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही प्रदेश में पक्षी पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों का चयन कर बर्ड वाचिंग गतिविधि को प्रोत्साहित किया जाय।
कार्यक्रम के दौरान डॉ० धनन्जय सूक्ष्म मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रदेश में बर्ड टूरिज्म इतिहास व विगत दस वर्षों की पक्षी संरक्षण के क्षेत्र में उपलब्धियों व स्थानीय आजीविका संवर्धन से सम्बन्धित जानकारी प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर डॉ0 धनन्जय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड, डॉ० समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, उत्तराखण्ड व अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा श्रीमती अंचल सोंधी, तितली ट्रस्ट, श्रीमती सुरभि अग्रवाल, मसूरी हेरिटेज सेन्टर उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ