असम के बोगाईगांव जिले के आबदी गांव में पिछले सप्ताह बकरी को लेकर दो मुस्लिम परिवार आपस में भिड़ गए थे, जिसमें घायल 16 वर्षीय नाबालिग लड़के इयासिन अली की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड हिमालय की अनाम चोटियां अब दिवंगत पर्वतारोहियों के नाम से, NIA ने इन्हें किया था फतह
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 21 जुलाई को इयासिन अली के अब्बू गाजीर अली की बकरी चरते हुए पड़ोसी मुस्लिम के खेत में चली गई। इसके बाद गाजीर अली की उसके पड़ोसी आलम अली से बहस हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हो गई। बाद में दोनों पड़ोसियों के बीच किसी तरह से समझौता हो गया और वो दोनों अपने-अपने घर चले गए।
इसे भी पढ़ें: कनाडा में भारत विरोधी तमाशा, SFJ ने आयोजित किया खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह
रिपोर्ट के मुताबिक, इस बहस के अगले दिन कक्ष 9वीं का छात्र इयासिन अली अपने ट्यूशन जा रहा था। तभी रास्ते में उसे खेत का मालिक आलम अली, उसके साथी जाकिर फालू, रजब अली, ईसा अली और अन्य कुल 10-12 हमलावरों ने उसे घेर लिया और दोनों के बीच जमकर बहस हुई। जल्द ही यह बहस मारपीट में बदल गई। आपसी झड़प में इयासिन अली के परिवार के सात लोग घायल हो गए। इस झड़प में इयासिन अली को गंभीर चोटें आई थीं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर सख्त एमसीडी, 13 कोचिंग सेंटर सील किए, बेसमेंट में चला रहे थे कोचिंग
बाद में गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। बाद में गंभीर हालत में उसे बारपेटा फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।
टिप्पणियाँ