दांबुला, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2024 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पॉवर प्ले में 57 रन जोड़े। इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और 9.2 ओवर में भारत का स्कोर 85 रनों तक पहुंचा दिया। इसी स्कोर पर मंधाना को सइदा अरुब शाह ने आउट कर भारत को पहला झटका दिया। मंधाना ने 31 गेंदों पर 9 चौकों की बदौलत 45 रन बनाए। मंधाना के आउट होने के बाद शैफाली भी 40 रन बनाकर 100 के स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। उन्हें अरुब शाह ने बोल्ड किया। शैफाली ने 29 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 1 छक्का लगाया। 13वें ओवर में 102 के कुल स्कोर पर दयालन हेमलता भी 11 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 14 रन बनाकर नाशरा संधू का शिकार बनीं।
इसके बाद कप्तान हरमप्रीत कौर (नाबाद ) और जेमिमा (नाबाद ) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और 14.1 ओवर में 3 विकेट पर 112 रन बनाकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। जेमिमा ने चौका लगाकर भारत को जीत तो दिलाई ही साथ ही टी-20 आई में 2 हजार रन भी पूरा कर लिया। पाकिस्तान के लिए अरुब शाह ने 2 और नाशरा संधू ने 1 विकेट लिया।
पाकिस्तानी टीम 19.2 ओवर में 108 रनों पर सिमटी
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों, खासकर दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुक्रवार को दांबुला में महिला एशिया कप अभियान के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 19.2 ओवर में सिर्फ 108 रन पर ढेर कर दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने दूसरे ओवर में गुल फेरोखा (5) को आउट कर दिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका शानदार कैच लपका। 1.4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 9/1 था।
मुनीबा अली और सिदरा अमीन ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ कुछ बाउंड्री लगाते हुए टीम को वापसी दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और जेमिमा रोड्रिग्स ने कवर क्षेत्र में शानदार कैच लपककर वस्त्राकर को उनका दूसरा विकेट दिलाया। मुनीबा 11 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गईं। पाकिस्तान का स्कोर 3.5 ओवर में 26/2 था।
अमीन और आलिया रियाज ने पावरप्ले के बाकी बचे हुए समय में पाकिस्तान को बिना किसी नुकसान के संभाला और पाकिस्तानी टीम ने छह ओवरों में 2 विकेट पर 37 रन बनाए, जिसमें अमीन (15*) और रियाज (5*) नाबाद रहीं।
इसके बाद स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने उनकी साझेदारी को पनपने से पहले ही समाप्त कर दिया, जब जेमिमा ने मिड-विकेट पर एक और शानदार कैच लेकर रियाज (6) को आउट कर दिया। 7.5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 41/3 था।
अमीन ने एक बेहतरीन रिवर्स स्वीप द्वारा शॉर्ट थर्ड क्षेत्र में चार रन लेकर पाकिस्तान का स्कोर 9.2 ओवर में 50 रन तक पहुंचा दिया।
10 ओवर में 53 रन पर 3 विकेट खोने वाली पाकिस्तानी टीम ने इसके बाद लगातार विकेट खोए और पूरी टीम 19.2 ओवर में 108 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए फातिमा ने 16 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। फातिमा के अलावा तूबा हसन ने भी 22 रनों की पारी खेली, जबकि सिदरा अमीन ने 25 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति (3/20), रेणुका (2/14), श्रेयंका (2/14) और पूजा (2/31) ने 2-2 विकेट लिये।
टिप्पणियाँ