कम्प्यूटर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर पर बड़ा साइबर हमला हुआ है। काऊ स्ट्राइक के कारण माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को तकनीकी खराबी आ गई है। इसके कारण दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट बैंकिंग समेत कई कार्पोरेट कंपनियों का कामकाज ठप हो गया है। लैपटॉप, कंप्यूटर बंद हो गए हैं। इसका असर कई देशों में पड़ा है। इमरजेंसी बैठक भी बुलाई गई है।
इसका असर भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया समेत दुनियाभर के कई देशों पर पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट में हुए वैश्विक आउटेज के कारण मुख्यतौर पर हवाई यात्रा बहुत बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसके कारण भारत की अकासा, इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और स्पाइसजेट जैसी प्रमुख एयरलाइनों को परिचालन चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
गुजरात के अहमदाबाद में भी एयरपोर्ट पर यात्री परेशान नजर आए। जर्मनी के बर्लिन एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहं चेक-इन सेवा काम नहीं कर रही। अमेरिका में अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा और यूनाइटेड एयरलाइन सहित कई प्रमुख विमानन कंपनियों के विमान रनवे पर खड़े हैं।
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने पर मचे हड़कंप के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि MEITY वैश्विक स्तर पर हुई इस तकनीकी खामी के संबंध में माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के संपर्क में है. इस आउटेज के कारण की पहचान कर ली गई है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं. सीईआरटी टेक्निकल एडवाइजरी कर रहा है. एनआईसी नेटवर्क इससे प्रभावित नहीं हुआ है.
भारत में भी वायरस अटैक
रिपोर्ट के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट पर हुए हमले का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि भारत के बेंगलुरू और हैदराबाद स्थित आईटी कंपनियों में भी साइबर हमले की खबर है। कंपनियों के कम्युटर के विंडो ब्लू स्क्रीन में आने के बाद रीस्टार्ट हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ