अल्मोड़ा । महामृत्युंजय पूजन के जाने जाते विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावण मास में लगने वाले मेले का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने शिवालय में रुद्राभिषेक करके शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की।
इस अवसर पर श्री धामी ने कहा कि मानसखंड के तीर्थ स्थलों के विकास का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड देवभूमि है यहां के अराध्य भोले शंकर के प्रति करोड़ो लोगो की श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि श्रावण मास में हजारों लोग जागेश्वर पूजा अर्चना के लिए आते है।
केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा ने कहा कि जागेश्वर और मानसखंड के अन्य तीर्थ स्थलों को राष्ट्रीय राजमार्गो तक चौड़ी सड़को से जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार मिलाकर मानसखंड के स्थल विकास की योजनाओं पर काम कर रहे है।
आज हरेला पर्व के अवसर पर दोनो नेताओ ने वृक्षारोपण भी किया और हरेक परिवार से पेड़ लगाने की भी अपील की।
टिप्पणियाँ