मुरादाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिन्दू समाज को निशाने पर लेकर लव जिहाद, इस्लामिक कन्वर्जन और ईसाई मतांतरण के षडयंत्र लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मुरादाबाद का है, जहां उत्तराखंड के पादरी ने कई गरीब परिवारों को मतांतरण के जाल में फंसाने की कोशिश की। जल्दी ही साजिश का पता लगने से विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल हिन्दू संगठनों के साथ मैदान में उतर आए और विरोध प्रदर्शन कर षडयंत्रकारियों पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने साजिश में शामिल पादरी सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सामूहिक मतांतरण का मामले का भंडाफोड़ मुरादाबाद में थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के रमनगला गांव में हुआ है। उत्तराखंड में गढ़ी नेगी का रहने वाला पादरी कुलवंत सिंह ईसाई मिशनरीज के साथ मिलकर लोगों को लालच देकर मतांतरण के लिए उकसा रहा था। गरीब परिवारों के कुछ लोग उसके षडयंत्र में फंसकर मतांतरण करने भी जा रहे थे।
अचानक मामले की जानकारी विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को लग गई और हिन्दू संगठनों के साथ मैदान में उतर आए। विहिप जिला अध्यक्ष सचिन बिश्नोई, जिला मंत्री किशन यादव, जिला प्रमुख विधि प्रकोष्ठ विश्व हिंदू परिषद साजन शर्मा ने मीडिया को बताया कि मुरादाबाद जिले में ईसाई मिशनरीज से जुड़े कई लोग लगातार मतांतरण की साजिश कर रहे हैं। कई परिवारों का मतांतरण करा भी दिया गया है। हिन्दू संगठनों ने थाने पर कार्रवाइर की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर हिन्दू समाज के खिलाफ मतांतरण का षडयंत्र करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
ठाकुरद्वारा इंस्पेक्टर राजीव चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी है कि प्रलोभन देकर मतांतरण का षडयंत्र रचने मामले में विहिप महामंत्री पंकज सिंह पाल की शिकायत पर उत्तराखंड के पादरी कुलवंत सिंह, उसके साथी मुरादाबाद के रामू वाला गणेश निवासी जयपाल और अमरजीत निवासी रमना वाला व मुकेश के खिलाफ खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। दोषियों के खिलाफ जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ