अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिलवेनिया में प्रचार के दौरान पूर्व राष्ट्रपति और रपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही मंच पर चढ़े। उन्होंने अपनी स्पीच शुरू ही की थी कि एक गोली अचानक से उनके बाएं कान को चीरते हुए निकल गई। ट्रंप पर हुए इस जानलेवा हमले की राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निंदा की है। उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है, ये उनकी अपनी राय है। लेकिन अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।
क्या है पूरा मामला
नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पेंसिलवेनिया के बटलर में डोनाल़्ड ट्रंप चुनाव प्रचार करने के लिए गए हुए थे। उसी दौरान उन पर जानलेवा हमला हुआ। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रंप के बाएं कान में गोली लगने से खून बह रहा था।
हत्या की कोशिश पर डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा, “मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में जा लगी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज़ आवाज़ सुनी, गोलियाँ चलीं और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई। बहुत ज़्यादा खून बह रहा था, इसलिए मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा था।” ट्रंप ने आगे कहा कि ये विश्वास करने लायक नहीं है कि हमारे देश में भी इस तरह की घटना हो सकती है। फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप पर हमला करने वाला मारा जा चुका है। साथ ही एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया है कि शूटर छत पर बैठा था वहीं से उसने ए आर राइफल के जरिए ट्रंप पर गोली चलाई।
43 साल बाद अमेरिका में इस तरह का हमला
अमेरिका में किसी राष्ट्रपति रह चुके व्यक्ति पर 43 साल बाद दोबारा से हमला किया गया है। इससे पहले वर्ष 1981 में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रहे रोनाल्ड रीगन पर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अब एक बार फिर से इसकी पुनारवृति हुई है।
टिप्पणियाँ