आजकल खानपान ऐसा हो गया है कि बहुत से लोग सर्वाहारी या यूं कहें कि मांसाहारी हो गया है। लेकिन, शायद आपको पता होगा कि दुनिया में केवल एक ही शहर है जो कि पूरी तरह से शाकाहारी है। खास बात ये है कि ये दुनिया का इकलौता शहर गुजरात के भावनगर जिले से करीब 55 किलोमीटर दूर स्थित पालीताना है।
इसे भी पढ़ें: बिहार: कट्टरपंथियों की जुर्रत! मुहर्रम के जुलूस में लहराया फिलिस्तीनी झंडा, BJYM बोली-इन्हें ओवैसी से मिली हिम्मत
पालीताना शहर में एक ही पर्वत स्थित है, जहां पर 900 से अधिक मंदिर स्थित है। शत्रुंजय नाम के इस पहाड़ तक पहुंचने के लिए 3950 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं।
क्या खासियत है पालीताना की
गौरतलब है कि भावनगर के पालिताना में जैन धर्म का सबसे पवित्र स्थान है। यहां बड़ी संख्या में जैन संप्रदाय के लोग निवास करते हैं। इसी कारण से यहां के लोगों ने राज्य सरकार से शहर में पूरी तरह से मांसाहारी भोजन की बिक्री और जानवरों की हत्या को बैन करने की मांग की थी। हालांकि, बाद में वर्ष 2014 में जैन समुदाय के लोगों की बात मानते हुए शहर में मांस बिक्री और पशु हत्या को पूरी तरह से बैन कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: मदरसों में हिंदू और गैरमुस्लिम बच्चों को रखना व इस्लामिक कन्वर्जन पर NCPCR अध्यक्ष बोले-ये अधिकारों का हनन, स्कूल भेजें
कैसे पहुंचे पालीताना
उल्लेखनीय है कि अगर आप भी पालीताना जाना चाहते हैं तो आप इसके लिए बस, ट्रेन या फिर हवाई जहाज के जरिए भी पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको भावनगर या फिर अहमदाबाद से बस या ट्रेन लेनी पड़ेगी। यहां पहुंचने के बाद आपको यहां घूमने के लिए 2 दिन काफी हैं। यहां पर शत्रुंजय हिल, श्री विशाल जैन संग्रहालय, हस्तगिरी जैन तीर्थ, गोपनाथ बीच समेत कई दर्शनीय स्थल हैं। ये जगहें आपको काफी आकर्षित कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने सार्वजनिक की कॉमन सिविल कोड की रिपोर्ट, चार भाग में हुई जारी, बस एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल
टिप्पणियाँ